अलवर: ग्लास्गो में कॉप -26 में वर्ष 2021 का प्रतिष्ठित “ग्लोबल एनर्जी अवॉर्ड” हेतु भारत के लिए तरुण भारत संघ को विजेता के तौर पर चुना गया। यह सम्मान विश्व के ऐसे संगठनों, व्यक्तियों को दिया जाता है जो प्रकृति और पृथ्वी के संरक्षण एवम संवर्धन के लिए अनुकरणीय कार्य करते हैं ।
तरुण भारत संघ द्वारा राजस्थान में किए गए सामुदायिक विकेंद्रति जल प्रबंधन कार्य हेतु यह सम्मान दिया गया है।
तरुण भारत संघ ने पिछले 4 दशकों में 10 हजार से ज्यादा छोटे – बड़े जोहड़ बनाकर , करीब 1000 गांवों में शाश्वत जल उपलब्धता कराई है। इन प्रयासों से स्थानीय समुदायों , महिलाओं के जीवन पर आमूलचूल सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
आज अलवर जिले में स्थित तरुणआश्रम, भीकमपुरा में ऑस्ट्रिया के भारत में ट्रेड कमिश्नर श्री हेंस ओवर्ग में अपने हाथों से तरुण भारत संघ के निदेशक मौलिक सिसोदिया एवम अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अवॉर्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर तरुण भारत संघ के निदेशक मौलिक सिसोदिया ने कहा कि ‘यह हमारे साथ काम करने वाले समुदाय का सम्मान है, उन्हीं के लिए समर्पित करता हूँ । हमारी जल प्रज्ञा विश्व में सदा ही सर्वोत्तम रही है, हमारा समाज अपने प्राकृतिक संसाधनों को पूजता ,सम्मान करता और संभालता रहा है। यह सम्मान भारतीय ज्ञान तंत्र, आस्था और परंपरा का सम्मान है।”
ऑस्ट्रिया के हेंस ओवर्ग ने कहा कि तरुण भारत संघ को इस वर्ष का ग्लोबल एनर्जी अवॉर्ड का विजेता घोषित करते हुए चयनकर्ताओं को गर्व महसूस हो रहा है।उनके प्रतिनिधि के रूप में यहां आकर सम्मानित और गौरांवित महसूस कर रहे हैं ।
इस अवसर पर तरुण भारत संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता चमन सिंह, गोपाल सिंह, छोटेलाल मीणा, सुरेश रैकवार, रणवीर सिंह, अंकिता भंडारी, भरत रैकवार, राहुल सिसोदिया,पारस प्रताप सिंह , धौली मीना, अर्निमा जैन आदि सहित 70 लोग उपस्थिति रहे।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो