गाजियाबाद: नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा ने कल सुबह 8 बजे से परसों सुबह 8 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे को जाम करने का ऐलान किया है । गाजीपुर बॉर्डर की बैठक में इस पर विचार करके इसमे निर्णय लिया गया कि इस क्रम में कल डासना पर जाम किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए मोर्चा के घटक दल भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने आज कहा कि जाम में शव वाहन, एम्बुलेंस, शादी वाहन, आवश्यक वस्तु वाहन को छूट दी जाएगी।अगर महिलाओं की गाड़ी फंस जाती है तो उनको नीचे उतरने की छूट दी जायेगी।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कल लोग कुंडली मानेसर ,पलवल एक्सप्रेसवेका प्रयोग न करे – “हम आपको परेशान नही करना चाहते हैं।”
मलिक ने आगे बताया कि आंदोलनकारी किसान 14 अप्रैल को गाज़ीपुर बॉर्डर पर बहुजन किसान एकता दिवस मनाएंगे जिसमें धरने पर खाने, चाय, दूध का भी इंतजाम किया जाएगा। सभी को कानूनों से संबंधित पर्चे का वितरण भी कराया जाएगा।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो
Are they going to disobey Supreme Court order?