गाजियाबाद: कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के 100 वे दिन आज संयुक्त किसान मोर्चा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक किसानों ने पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी की और टोल फ्री कराए।
काली पट्टी बांधे हुए किसान, हल और फावड़े पर भी बांधी काली पट्टी बाँध शनिवार को सुबह 11 बजे से पहले ही किसान डासना और दुहाई में पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गए थे। किसानों ने 11 बजे से सायं चार बजे तक पेरीफेरल पर पहुंचने वाले वाहनों को रोककर किसान समर्थन करने का आव्हान किया। इस दौरान जरूरी सेवाओं के वाहनों को नहीं रोका गया। इस दौरान किसानों ने पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रोल वसूली भी नहीं होने दी। गाजीपुर बार्डर आंदोलन समिति के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने दवा किया कि वाहन चालकों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया और उनके साथ सहयोग किया।
यह भी पढ़ें : 6 मार्च को आंदोलन के सौवें दिन संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के केएमपी एक्सप्रेसवे की नाकाबंदी करेगा
दूसरी ओर गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन स्थल पर दोपहर को मंच संचालन शुरू किया गया। किसानों ने संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर शनिवार को काला दिवस मनाया। इसके लिए सभी किसान प्रतीकात्मक रूप से काली पट्टी बांधे हुए थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चल रहे मंच पर हल और फावड़े पर भी किसानों ने काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप काला दिवस मनाया। रविवार को किसान केरल दिवस मनाएंगे।
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि रविवार को आंदोलन स्थल पर केरल से कुछ और किसान पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पहले सभी केरल से आए किसानों का एक जत्था गाजीपुर बार्डर पर डटा हुआ है। सोमवार को आंदोलन स्थल पर किसान महिला दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर आंदोलन कमान की महिलाओं के हाथ रहेगी।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो