फोटो फीचर
– मनीष प्रभात*
इस वर्ष सितम्बर में सोवियत काल के बाद पहली बार ताशकन्द फिल्म समारोह के आयोजन की तैयारी चल रही है और उज़बेक मेजबान चाहते हैं कि भारत की फिल्में भी समारोह में शामिल हों।
उज़बेक किनो (उज़बेक फिल्म्स) के निदेशक फिरदौस अब्दुखलिकोव ने पिछले साल दिसम्बर में एक कार्यक्रम में ताशकन्द अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह को पुनर्जीवित करने की बात की थी और फिल्म निर्माण में भारत – सोवियत उज़बेकिस्तान के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए भारतीय राजदूतावास को विशेषकर कार्यक्रम में बुलाया था।
इस अवसर पर उज़बेक किनो के संग्रहालय को देखने का भी मौका मिला।
राज कपूर, शशि कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे जानेमाने कलाकार ताशकन्द फिल्म समारोह में हमेशा हिस्सा लेते थे।
उमेश मेहरा की “अलीबाबा और चालीस चोर” और “सोहनी – महीवाल” की शूटिंग ताशकन्द में भारत – उज़बेक किनो के सहनिर्माण से हुई थी।
यह भी देखें: ताशकन्द में प्राचीन भारत में लेखन कला और लेखन शैली के विकास पर अनोखी प्रदर्शनी
*मनीष प्रभात उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत हैं।
,, 👌👌great
If you want to grow your know-how only keep visiting this web page and be updated with the most recent news update posted here.