[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
पश्चिम बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगा
-खुशबू
लखनऊ/ कोलकाता : : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। 10 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सामान की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहेंगे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने दोबार लॉकडाउन करने का फैसला तब लिया है जब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1248 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 32 हजार 362 हो गई है। हालांकि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अन्य राज्यों के मुकाबले ठीक हैं। राज्य में फिलहाल 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 862 है।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
इस बीच कोलकाता में भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है और साथ ही अदालत की इमारतों को सैनेटाइज करने के चलते कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार से सोमवार तक हाई कोर्ट को बंद रखने का फैसला किया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने गुरुवार 9 जुलाई 2020 को यह जानकारी दी। रजिस्ट्रार जनरल राय चट्टोपाध्याय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि शहर में अनेक स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने और लॉकडाउन के नए चरण को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों को 10 से 13 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में उच्च न्यायालय की तीन इमारतों को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ढ़ाई महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद हाई कोर्ट में अदालत कक्ष 11 जून से कामकाज शुरू हुआ था। उल्लेखनीय है कि बंगाल सरकार ने संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में नौ जुलाई, गुरुवार शाम पांच बजे से एक सप्ताह के लिए सख्त पाबंदियों के साथ मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया था।
इससे पहले बिहार में राजधानी पटना समेत कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]