गाजियाबाद: रविवार को गाजीपुर बार्डर पर 101 दिनों से धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलनकारी किसानों ने केरल दिवस का आयोजन किया। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में केरल से आए किसानों ने आंदोलन स्थल पर परंपरागत रूप चंडा बजाते हुए मार्च निकाला। चंडा बजाए जाने के दौरान आंदोलन स्थल का नजारा देखने लायक था। केरल के किसान चंडा की थाप पर झूम रहे थे। इस दौरान उत्तर भारतीय ने भी कदमताल करने का प्रयास किया और केरल दिवस का भरपूर आनंद लिया।
यह भी पढ़ें: किसानों ने राजधानी के पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी की और टोल फ्री कराए
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो