
चित्रों में
गाजीपुर (ग़ाज़ियाबाद ): आज सुबह 10:00 बजे कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा के एक घटक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत करीब 300 ट्रैक्टर का काफिला लेकर गाजीपुर बॉर्डर से डासना के लिए निकले। मोदीनगर से चलकर दुहाई होते हुए करीब 200 ट्रैक्टर डासना पहुंचे ।इसी बीच हापुड़ के 150 से अधिक ट्रैक्टर पहले से ही डासना कट पर खड़े थे। इसके बाद बुलंदशहर के लगभग डेढ़ सौ से 200-250 ट्रैक्टर दनकौर कट पर स्वागत के लिए खड़े थे।
यह भी पढ़ें: सरकार का किसानों की राय से नया कानून बना लेना अच्छा होगा
Video Player
00:00
00:00
वहां से काफिला सिकंदराबाद पहुंचा और एक काफिले ने वहीं रुक कर लंगर लिया। इसके बाद लगभग 300 ट्रैक्टर सिरसा कट से आगे नोएडा के लोग खड़े मिले व करीब 200 ट्रैक्टर जेवर तहसील के सिरसा के आगे पलवल की तरफ मिले।
उधर से पलवल का काफिला भी यमुना एक्सप्रेस वे के ऊपर मिला वहीं पर एक सभा का आयोजन किया गया। हरियाणा के पलवल से भी लगभग 300 ट्रैक्टर वहां पहुंचे हुए थे । राकेश टिकैत ने कहा सरकार कितनी परीक्षा ले किसान बिल वापसी के बिना घर जाने वाला नही। सरकार के पास अभी भी कल तक का समय है।सरकार कर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाकर तीनो बिल वापस कर इस आंदोलन की मांग को पूरा करे।उन्होंने चेतावनी दी कि आज का ट्रेक्टर मार्च तो ट्रेलर है पूरी पिक्चर 26 जनवरी को दिखाई देगी।
इसके बाद गाजीपुर पलवल मार्च समाप्त किसान सिरसा कट से अपने दोनों तरफ के लोग लगभग 3:00 बजे अपने अपने मोर्चो पर वापस रवाना हुए। भारतीय किसान यूनियन के महासचिव धर्मेन्द्र मलिक के अनुसार करीब 2 हजार ट्रेक्टरों के साथ किसानों ने मार्च किया।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो