बिहार के युवा वैज्ञानिक गोपाल जी जिन्होंने बीस वर्ष की उम्र में यह साबित कर दिया कि सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती।
गोपाल जी बिहार में भागलपुर के निवासी हैं । इन्हें साल 2014 में बायो सेल की खोज करने के लिए इंस्पायर्ड अवार्ड से नवाजा गया था। गोपाल ने ग्लोबल बिहारी के साथ खास बातचीत में बताया कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद भेज दिया जहां उन्होंने 6 नए आविष्कार किए। इस समय गोपाल का नाम दुनिया के 30 स्टार्टअप साइंटिस्ट में आता है।
गोपाल ने बताया कि इस समय वह राजस्थान सरकार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं ।
गोपाल के आविष्कारों में पेपर बायो सेल, उनके नाम से मिलकर बना गोपोनियम एलॉय जो किसी भी ताप पर अपना आकार नहीं बदलता, बनाना नैनो फाइबर, 5 हजार डिग्री सेल्सियस तक ताप उत्पन्न करने वाला जी स्टार पाउडर और सोलर माइल जैसे अदभुत आविष्कार शामिल हैं ।
आइये देखें उनका दीपक पर्वतियार को ज़ूम पर दिया साक्षात्कार । इस साक्षात्कार में साथ दिया आई आई टी दिल्ली के भूतपूर्व छात्र डॉ. सुयश कमल सिन्हा।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो