अलवर: राजस्थान में अलवर के तातारपुर चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर आज हमला किया गया जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया। टिकैत नए कृषि कानूनों के विरोध में एक आंदोलनकारी नेता के रूप में उभरे हैं। उनका भारतीय किसान यूनियन 40 किसान यूनियनों द्वारा स्थापित राष्ट्रीय किसान मोर्चा का एक घटक है।
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने इस हमले की सूचना देते हुए कहा कि हमलावर राजस्थान नंबर की काली महिंद्रा एस यू वी में सवार थे। मलिक ने आरोप लगाया कि यह गाड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता की है।
हमले के बाद उनके समर्थक सड़क पर ही न्याय की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।स्थानीय एसपी और एसडीएम हमले की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की कार को अपने कब्जे में ले लिया।इस बीच भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
हमले के बाद मौके पर धरना देकर बैठे किसानों ने प्रशासन के आश्वासन पर खोला जाम।
हमले के बाद का एक वीडियो भी उन्होंने जारी किया जिसमें इस हमले के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर यूनियन के सदस्य को आरोप लगाते सुना जा सकता है।
हमले के बाद चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों और मजदूरों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के गुंडे यदि किसान पर हमला करेंगे तो भाजपा के विधायक और सांसद भी सड़कों पर नहीं निकलने दिए जाएंगे।
दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा ने भी मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि चौधरी राकेश टिकैत पर किया गया हमला घोर निंदनीय है। इस मसले में आगे का कोई निर्णय संयुक्त मोर्चा जल्द ही बैठक करके लेगा।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो