[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
– साक्षी पटवाल
कोलकोता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के दौरान रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की है। इससे पहले रात के कर्फ्यू का समय रात ९ से सुबह 5 बजे के बीच था। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इसकी इसकी घोषणा करते हुए यह भी पुष्टि की कि राज्य सरकार 1 जुलाई से राज्य में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने पर चर्चा कर रही है।
ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की “हमने तय किया है कि (1 जुलाई से) रात का कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होंगा। हम यह भी चाहते हैं कि मेट्रो रेलवे 1 जुलाई से सेवाओं में फिर से आए सारी सावधानियों के साथ, स्वच्छता का पालन करके और केवल 100 प्रतिशत सीट अधिभोग नीति के साथ”। ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता मेट्रो रेलवे को यह सुनिश्चित करना चाहिए की कोई भी यात्री मेट्रो ट्रेन में खड़े होकर यात्रा ना करें एवं कोच में अधिकतम भीड़ ना हो। कोलकाता मेट्रो रेलवे की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि कोलकाता मेट्रो रेलवे आमतौर पर एक सप्ताह में 6 से 6.5 लाख लोगों को ले जाती थी, परंतु अब सामान्य संख्या का सिर्फ एक तिहाई लोगों को ही ले जा सकेगी।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
इसी बीच, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने घोषणा की लॉक डाउन के बढ़ने की वजह से पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परीक्षा जो 2, 6 और 8 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 10,190 डिस्चार्ज, 4,852 सक्रिय मामलों और 606 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 15,648 तक पहुंच गई है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल में कम से कम 475 नए कोविड-19 मामले और 15 मौतें हुई। 21 जुलाई को अपनी पार्टी के शहीद दिवस की रैली के बारे में बोलते हुए, बनर्जी ने कहा कि इसे मनाया जाएगा, लेकिन बहुत अलग तरीके से।
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]