[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
नई दिल्ली: मीडिया गुरु प्रो. के.जी. सुरेश को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश में चार वर्ष की अवधि के लिए प्रो. सुरेश को विश्वविद्यालय का पदभार दिया गया है।
पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय के महापरिषद के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके नाम पर अंतिम मोहर लगाई।
[the_ad_placement id=”content-placement-after-3rd-paragraph”]
उल्लेखनीय है कि प्रो. सुरेश भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक के अलावा दूरदर्शन में वरिष्ठ सलाहकार सम्पादक रह चुके है और वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के स्कूल ऑफ मास मीडिया में बतौर डीन कार्यरत है।
उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता में शिक्षा प्रदान करने का उनका सफर 1999 में दिल्ली विश्वविद्यालय के भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय से शुरू हुआ जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को उन्होंने अपराध, खोजी और राजनीतिक पत्रकारिता के गुर सिखाएं। इस बैच के लगभग सभी विद्यार्थी उम्दा पत्रकारों के रूप में कार्यरत है।
-ग्लोबलबिहारी ब्यूरो
[the_ad_placement id=”sidebar-feed”]