राकेश टिकैत (बीच में )
कोरोना कितना भी भयावह रूप ले ले हम आँदोलन को छोड़कर जाने वाले नहीं है – राकेश टिकैत
गाजियाबाद: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा किसान नेताओं की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेताओं में हड़कंप मच गया है।आज आनन-फानन में दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर बैठक कर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई । भाकियू नेताओं ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व भी सिंघु बॉर्डर से इसी तरह के कुछ संदिग्ध लोग पकड़े गए थे लेकिन उसमें हरियाणा पुलिस द्वारा लीपापोती कर मामले को दबा दिया गया।
“दिल्ली पुलिस द्वारा जो खुलासा किया गया है वह चिंता का विषय है ।भाकियू सभी किसान नेताओं की सुरक्षा की मांग करती है,” भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने कहा।
भाकियू के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने उत्तर प्रदेश सरकार से राकेश जी के जी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर उनके नेता की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद नहीं की जाती है तो भारतीय किसान यूनियन इसके लिए प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगी ।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को दिल्ली पुलिस से सामान्य स्थापित कर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर इस साजिश का खुलासा करना चाहिए ।बैठक में मांग की गई कि राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश से आते हैं तो एक मुकदमा इसका उत्तर प्रदेश में भी पंजीकृत कर उत्तर प्रदेश सरकार को इसकी तह तक जाना चाहिए ।
इस बीच टिकैत ने कहा कि देश में कोरोना फिर पैर पसार रहा है पर कोरोना कितना भी भयावह रूप ले ले, लेकिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी तक किसान बॉर्डर खाली करके नहीं जायेंगे। “हम यहाँ दिल्ली के चारों तरफ आँदोलन में जितने भी किसान हैं उनके लिये हर बॉर्डर अपना गाँव हैं और कोई अपना गाँव छोड़कर नहीं जाता है। जिस तरह देश में गाँव देहात में कोरोना से जंग लड़ी जा रही है, उसी तरह हम आँदोलन स्थलों पर अपने गाँव जैसे माहौल में कोरोना को फटकने नहीं देंगे। हमने वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है। जिसमें शासन-प्रशासन सहयोग कर रहा है,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने आज आंदोलनकारियों को मास्क भी वितरित किया और दो गज की दूरी बनाये रखने की सलाह भी दी।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो