गाजियाबाद: यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर चल रहे किसान आंदोलन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुजफ्फरनगर के पुरबालियान और पिनना गांव के किसान रसगुल्ले लेकर पहुंचे। पूरे दिन महिलाओं के लिए आंदोलन स्थल पर रसगुल्लों का भंडारा चलता रहा।
यह भी देखें : आंदोलनकारी किसानों ने बजाया चंडा
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पहले ही इस बात की घोषणा की गई थी कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी मोर्चों पर महिला किसान ही मंच संचालन करेंगी। महिलाओं ने मंच का संचालन हाथों पर मेंहदी लगाकर किया और कृषि कानूनों का विरोध किया।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो