आज हुयी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक का एक दृश्य
गाजियाबाद: पिछले एक साल से भी ज्यादा दिनों से 3 कृषि कानूनों के विरोध में तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) क़ानून की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे 40 किसान यूनियनों का संयुक्त किसान मोर्चा ने आज आंदोलन समाप्ति की घोषणा की।
आंदोलनकारियों ने बताया कि इस फैसले के बाद अब 11 दिसंबर से सारे मोर्चे खाली होंगे।
यह भी पढ़ें: एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा का निर्णय कल
इससे पहले सरकार ने मोर्चे की मांगों को लेकर अपनी तरफ से एक सहमति पत्र भेजा था जिसके एवज़ में मोर्चा ने आज अपनी एक बैठक की।
ज्ञात हो कि 19 नवंबर को ही केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो