गाजियाबाद: यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर किसान आंदोलन के मंगलवार को 111वें दिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से आव्हान किया कि गेंहू की फसल आ रही है और कोई भी किसान एमएसपी से कम अपनी गेहूं न बेचे और यदि उसे एमएसपी पर रेट ना मिल रहा हो तो अपनी ट्राली में गेहूं भरकर सीधे दिल्ली का रूख करे। “रास्ते में यदि कोई अधिकारी उसे रोके तो उससे एमएसपी पर रेट की मांग करे। यदि आगे बढ़ने से रोका जाए तो वहीं धरना शुरू कर दे,”उन्होंने कहा।
बार्डर स्थित आंदोलन स्थल पर टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ बैठकर आंदोलन की दशा और दिशा पर चर्चा की। चर्चा के बाद राकेश टिकैत ने बताया कि पदाधिकारियों के साथ बुधवार को होने वाली मासिक पंचायत को लेकर बातचीत हुई।
बता दें कि भाकियू की मासिक पंचायत बुधवार को गाजीपुर बार्डर पर ही होगी। यह पंचायत हर माह की 17 तारीख को भाकियू मुख्यालय सिसौली में होती है। इससे पहले दिसंबर माह की बैठक भी गाजीपुर बार्डर पर की गई थी। बुधवार को आंदोलन स्थल पर होने वाली भाकियू की यह दूसरी मासिक बैठक होगी। बैठक की अध्यक्ष भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत करेंगे। बैठक में बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव पंडित राजपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, सरदार जगतार सिंह बाजवा, देशपाल सिंह और धर्मेन्द्र मलिक आदि मौजूद रहे। यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने आज दी।
रोजाना की तरह मंगलवार को भी किसान आंदोलन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित मंच से संबोधन चलता रहा। गाजीपुर बार्डर पर बिजली काटे जाने के बाद किसान सौर ऊर्जा और ट्रैक्टर की बैटरी से पंखे चलाने की व्यवस्था करते देखे गए।
– ग्लोबल बिहारी ब्यूरो